• English
  • Hindi

2020-01-21 11:47:50


शेपर मशीन Shaper Machine 2020-01-21 11:47:50

शेपर मशीन Shaper Machine

शेपर मशीन एक रिसिप्रोकेटिंग मशीन टूल है जिसके द्वारा हम फ्लैट सर्फेस को आसानी से बना सकते हैं यह सरफेस लंबवत  समतल या किसी कोण में भी हो सकती हैं शेपर मशीन के द्वारा सीधे स्लॉट  या ग्रूव भी काटे जा सकते हैं शेपर मशीन का टूल फॉरवर्ड दिशा में कटिंग करता है

शेपर मशीन के निम्न मुख्य भाग होते हैं Shaper machine has the following main parts

  1. बेस Base
  2. टेबल Table
  3. रैम RAM
  4. टूल हेड Tool head
  5. क्रॉस रेल Cross rail

शेपर मशीन मकैनिज्म Shaper machine machinery

  • ड्राइविंग मकैनिज्म Driving mechanism
  • क्विक रिटर्न मेकैनिज्म Quick return mechanism
  • फीड मेकैनिज्म Feed mechanism

शेपर मशीन का क्विक रिटर्न मेकैनिज्म :- शेपर मशीन पर कार्य करते समय उसके (फालतू , व्यर्थ)  समय को घटाने के लिए क्विक रिटर्न मेकैनिज्म लगाया जाता है इसका प्रयोग मास प्रोडक्शन के लिए भी किया जाता है इसमें कटिंग और रिटर्न स्टॉक का अनुपात 3:2 अनुपात रखा जाता है शेपर मशीन में कटिंग टूल फारवर्ड स्ट्रोक में कटिंग करता है और वापसी स्ट्रोक में कटिंग क्रिया नहीं होती है जिससे वापसी समय  को कम किया जाता है और प्रोडक्शन की दर (Rate of Production) को बढ़ाया जाता है। इस उद्देश्य के लिए जिस यन्त्रावली का प्रयोग किया जाता है उसे क्विक रिटर्न मैकेनिज्म (Quick return Mechanism) कहते हैं


शेपर मशीन की कटिंग स्पीड (Cutting Speed):-शेपर मशीन में टूल एक मिनट में जॉब की सतह को स्पर्श करता हुआ जितना आगे चला जाता है, उसे कटिंग स्पीड कहते हैं। कटिंग स्पीड मीटर प्रति मिनट या फुट प्रति मिनट में मापी जाती है। 


कटिंग स्पीड ज्ञात करने का सूत्र (मीट्रिक प्रणाली में)   = NK(I+m)/1000

Important questions answers of shaper machine

  • शेपर में बुल गियर चलाई जाती है -                                             एक पिनियन के द्वारा
  • शेपर में रोटरी मोशन को रिसिप्रोकेटिंग मोशन में बदला जाता है - रॉकर आर्म और बुल गियर द्वारा
  • क्विक रिटर्न मेकैनिज्म लगाने से आवश्यक किस समय को कम किया जाता है - रिटर्न स्टॉक
  • हाई स्पीड स्टील शेपर टूल लगभग तापमान सहन कर सकते हैं -    600 डिग्री सेल्सियस
  • शेपर मशीन कटिंग स्ट्रोक के -  शुरू में ही दी जाती है
  • एक राइट हैंड शेपर टूल धातु को काटता है -          दाएं से बाएं
  • रेम की गति  किस के द्वारा जोड़ी होती है  -           सैंडल के द्वारा
  • हाइड्रोलिक शेपर को चलाया जाता है -                 लिक्विड प्रेशर द्वारा
  • शेपर का साइज लिया जाता है -                           स्ट्रोक की अधिकतम लंबाई से
  • शेपर में  बुल गियर का संपूर्ण चक्कर रेम को देता है -           एक फॉरवर्ड और एक रिटर्न स्टॉक
  • एक शेपर टूल में साइड और फ्रंट क्लीयरेंस होता है -          लेथ टूल की अपेक्षा कम
  • कौन सा शेपर धातु को रिटर्न स्ट्रोक में काटता है -               ड्रॉ टाइप शेपर
  • शेपर में कटिंग  रिटर्न स्ट्रोक अनुपात -                               3:2
  • शेपर मशीन में क्लेपर बॉक्स प्रयोग करते हैं रिर्टन स्ट्रोक के समय - कटिंग टूल को ऊपर उठाना
  • बुल गियर  के चक्कर में रेम घूमता है -                                           एक फॉरवार्ड तथा रिवर्स स्ट्रोक
  • शेपर  में रिटर्न स्ट्रोक के दौरान शेपर -                                          टूल उठ  जाता है
  • शेपर की बॉडी का स्टैंड बना होता है  -                                         कास्ट आयरन
  • शेपर  की कटिंग स्पीड व्यक्त की जाती है -                                    मीटर प्रति मिनट
  • शेपर के टेबल को कौन सा भाग सारा देता है -                               सैंडल
  • शेपर मशीन टेबल पर वाइस की अलाइनमेंट की जाती है -              डायल टेस्ट इण्डिकेटर

YouTube Channel Link Click Here 

Telegram/infotrade  ITI Trade Classes Video, Notes, Latest Jobs Notification 
⏩  t.me/infotradein 

⏩Like us on Facebook Page
https://www.facebook.com/infotrade.in

⏩Blogger https://infotradeone.blogspot.com/?m=1



Share Share
10340 Views

© 2018 IT Info Trade. All rights reserved || Terms & Conditions