• English
  • Hindi

2020-05-03 11:27:19


एनविल Anvil वर्कशॉप तथा फोर्जिंग शॉप में प्रयोग होने वाले एनविल 2020-05-03 11:27:19

वर्कशॉप तथा फोर्जिंग शॉप में प्रयोग होने वाले एनविल के बारे में जाने / Learn about the Anvil used in workshops and forging shops

एनविल(Anvil):- एनविल एक फोर्जिंग का मुख्य उपकरण है। इसे निहाई भी कहते हैं भट्टी में मेटल को गर्म करने के बाद इसके ऊपर मेटल को रखकर ठोका पीटा जाता है। यह कास्ट स्टील की बनाई जाती है इसकी ऊपरी सतह हार्ड की हुई होती है।

एनविल के भाग(parts of anvil):-

1. हार्न या बीक(Horn or Beak)- एनविल का वह भाग जो पक्षी की चोंच या गाय के सींग की तरह होता है उसे हार्न या बीक कहते हैं इस का प्रयोग धातु को मोड़ने या धातु की लंबाई बढ़ाने  आदि के लिए करते हैं। 

2. ब्लाक (Block)- बीक पास जो चौकोर सतह होती है उसे ब्लॉक कहते हैं इस पर गर्म या ठंडी धातु को रखकर काटा जाता है। इसलिए इस भाग को कटिंग्स स्पेस भी कहते हैं। 

3. वर्किंग फेस (Working face)- एनविल की ऊपर की सतह को वर्किंग फेस कहते हैं इस पर जॉब को रखकर चोट लगाई जाती है। 

4. हार्डाई होल(Hardy hole)- एनविल के वर्किंग फेस पर एक वर्गाकार सुराख होता है जिसे हार्डाई होल कहते हैं इस सुराख में अलग- अलग फोर्जिंग टूल्स की शैंक फिट करके अलग-अलग क्रिया की जाती है। इसमें मुख्य रूप से शैंक के बॉटम भाग को फिट किया जाता है। 

5. पंचिंग होल(Punching hole)- यह गोलाकार आकृति का सुराख होता है इसे अपसेटिंग होल भी कहते हैं इस सुराख पर गर्म जॉब रखकर उसमें सुराख किए जाते हैं।

6. अपसेटिंग ब्लॉक(Upsetting Block)- यह वर्गाकार क्रॉस सेक्शन का भाग है इसका प्रयोग आपसेटिंग के लिए करते हैं।

7. एनविल स्टैंड(Anvil Stand)- एनविल को जिस स्टैंड पर रखा जाता है उसे एनविल स्टैंड कहते हैं । यह कास्ट आयरन का बना होता है ।


यदि कोई एग्जाम में क्वेश्चन आया तो वह क्वेश्चन इनमें से ही होगा ।

Anvil important questions answers

1. एनविल होती है। / Anvil is there.

A.  कॉस्ट स्टील का हेवी ब्लॉक। / Heavy block of cost steel.

B. माइल्ड स्टील का हेवी ब्लॉक। / Heavy block of mild steel.

C. हाई कार्बन स्टील का हेवी ब्लॉक। / High carbon steel heavy block.

D. एलमुनियम का हेवी ब्लॉक। / Heavy block of aluminum.

Ans.(A)


2. फोर्जिंग करते समय यदि वर्कपीस को एनविल पर सपाट में न रखा जाए तो क्या प्रभाव पड़ेगा? / What will be the effect if the workpiece is not kept flat on the anvil while forging?

A. यदि वर्कपीस एनविल पर सपाट ने रखा हो तो चोट सही स्थान पर नहीं लगेगी तथा हाथ पर भी चोट लग सकती है। /If the workpiece is placed flat on the anvil, then the injury will not be in the right place and there may be injury on the arm as well.

B. सतेह समतल बनेगी। / Sateh will become flat.

C. वर्कपीस में गड्ढा बनेगा। / There will be a pit in the workpiece.

D. All of these


3. एनविल के निम्नलिखित पार्ट्स में से किस पार्ट को भी कहते हैं? / Which of the following parts of Anvil is also called.

A. आयताकार ऊपरी सरफेस। / Rectangular upper surface.

B. गोल्ड टेपर्ड शिरा। / Gold taped vein.

C. स्क्वायर हॉल। / Square Hole.

D. निचला भाग। / Lower part.

Ans.(B)


4. एनविल के टेल का प्रयोग निम्न में से किस कार्य के लिए किया जाता है? / Anvil's tail is used for which of the following functions.

A. जॉब को समकोण पर मोड़ने के लिए। / To bend the job at right angles.

B. रिंग बनाने के लिए। / To make a ring.

C. वर्कपीस को काटने के लिए। / To cut the workpiece.

D. वर्कपीस में होल करने के लिए। / To hole in the workpiece.

Ans.(A)


5. एनविल के बीक या हार्न का प्रयोग निम्न में से किस कार्य के लिए किया जाता है? / Anville's beak or horn is used for which of the following functions.

A. जॉब को 90 डिग्री कोण पर बैंड करना? / Banding the job at a 90 degree angle.

B. गोलाकार रिंग बनाना। / Creating a circular ring.

C. जॉबो को काटना। / Cutting jobs

D. All of these

Ans.(B)


6. बीक आयरन निम्न में से किस धातु की बनी होती है? / Beak iron is made of which of the following metals.

A. Mild steel

B. Cast iron

C. Cast steel

D. All of these

Ans.(C)


7. बीक आयरन को फिट किया जाता है। / Beak iron is fitted.

A. लकड़ी के स्टैंड पर। / On a wooden stand.

B. कास्ट आयरन के स्टैंड पर। / On a cast iron stand.

C. एनविल के हार्डाई हॉल में। / In Anvil's Hardai Hall.

D. All of these

Ans.(D)


8. निहाई के फेस पर बने गोलाकार सुराख भाग का कार्य है। / The work of a circular eyelet formed on the face of the anvil.

A. पंचिंग करने के लिए। / To do the punching.

B. ड्रिफ्टिंग के लिए। / For drifting.

C. कटिंग के लिए। / For cutting.

D. बैंडिंग के लिए। / For banding.

Ans.(A)


9. एनविल का वर्किंग फेस निम्न में से किस धातु का बना होता है? / Which of the following metal is the working face of Anvil.

A. Cast iron

B. Rought iron

C. Mild steel

D. HCS

Ans.(D)


10. हार्डाई गर्म धातु को काटने में प्रयोग की जाती है तथा बार-बार प्रयोग करने की पर अपनी कठोरता खो देता है इसके लिए क्या करना चाहिए। / Hardai is used in cutting hot metal and loses its hardness on repeated use, what should be done for this.

A. इसे अच्छी तरह हार्ड कर लेना चाहिए। / It should be hardened well.

B. इसे प्रयोग करने के उपरांत खुली हवा में छोड़ देते हैं। / After using it, leave it in the open air.

C. की कटिंग ऐज को बार-बार पानी में ठंडा किया जाता है। / The cutting edge is repeatedly cooled in water.

D. All of these

Ans.(C)


11. एनविल के स्क्वायर हॉल में जो कटिंग टूल फिट करके प्रयोग किया जाता है उसे कहते हैं। / The cutting tool used in the square hall of Anville is used to fit.

A. Hot set

B. Hardai

C. Cold set

D. Anvil

Ans.(B)


12. फोर्जिंग द्वारा धातुओं के स्ट्रक्चर को बिना नुकसान पहुंचाए। बैंडिंग क्रिया की जाती है जिसके लिए निम्न में से किस टूल का प्रयोग नहीं किया जाता है? / Without damaging the structures of metals by forging.  Banding action is done for which of the following tools is not used.

A. Swadge block

B. Leg vice

C. Fullars

D. Anvil

Ans.(C)


13. निहाई का वह भाग जिसका उपयोग धातु की अपसेटिंग के लिए किया जाता है। / The part of the anvil that is used for metal offsetting.

A. फलक / Panel

B. चोंच / Beak

C. स्थूलन ब्लॉक / Sanding block

D. गोल छिद्र / Round hole

Ans.(C)


Share Share
8227 Views

© 2018 IT Info Trade. All rights reserved || Terms & Conditions