• English
  • Hindi

2021-01-15 11:27:37


Forging Tool फोर्जिंग टूल 2021-01-15 11:27:37

स्वेज ब्लॉक Swage Block  - यह एक आयताकार ब्लॉक होता है । जिसे कास्ट आयरन से बनाया जाता है इस पर अलग-अलग कार्य किए जा सकते हैं जैसे गोल, चकोर, आयताकार आदि इस की सहायता से बनाए जा सकते हैं । इसके साइड में V ग्रूव बने होते हैं । जिनका प्रयोग किसी वायर, सीट को बैंड करने में किया जाता है । इसे एक स्टैंड पर रखा जाता है । / This is a rectangular block. Which can be made from cast iron, different work can be done on it, such as round, square, rectangular etc. can be made with the help of this. V grooves are made on its side. Which are used to band a wire, seat. It is kept on a stand.


रैक और पोकर Rack and Poker - जले हुए कोयले के टुकड़ों को नोजल के पास से हटाने के लिए इनका प्रयोग किया जाता है / Used to remove pieces of burnt coal from near the nozzle.


शॉवल Shovel -    इसका प्रयोग भट्टी में कोयला डालने व निकालने के लिए किया जाता है / It is used for pouring and extracting coal in a furnace.


स्प्रिंकल Sprinkler - इसका प्रयोग भट्टी में हीट को कम करने के लिए किया जाता है / It is used to reduce the heat in a furnace.


ड्रिफ्टिंग Drifting Tool -     पंच द्वारा किए हुए सुराख को ड्रिफ्ट द्वारा बड़ा साइज में बनाने के लिए या जिसका प्रयोग किसी होल के व्यास को बड़ा करना और किसी होल को गोल बनाना आदि करने के लिए किया जाता है /  used to make the hole made by the punch into a larger size by the drift or which is used to enlarge the diameter of a hole and make a hole round, etc.


सेट हैमर Set Hamme -     जॉब के कोने को 90 डिग्री पर बनाने व वर्गाकार फेस बनाने के लिए / to make the corner of the job at 90 degrees and to make square face


फुलर Fuller  - यह जोड़े में पाया जाता है । इसमें ऊपर और नीचे दोनों तरफ कटिंग लेवल बने होते हैं या जिनकी सहायता से इसके द्वारा वी ग्रूव कोण तथा मेकिंग करने के लिए प्रयोग में लाया जाता है टॉप फुलर को एक हैंडल में लगा दिया जाता है तथा बोटम फुलर को एन्विल के हार्डी हॉल में फिट किया जाता है । ग्रूविंग बनाने व कोण बनाने या फिनिशिंग करने के लिए । / It is found in pairs. It consists of cutting levels on both the top and bottom, or with which it is used for V groove angle and making. is done . For grooving and making angles or finishing.


फ्लैटर Flatter - इसका प्रयोग जॉब को फ्लैट और लेवल में बनाने के लिए किया जाता है । / It is used to make jobs flat and level.

स्वेजिस Swages -               इसे हाई कार्बन स्टील से बनाकर हार्ड व टेम्पर कर दिया जाता है। रॉड को गोल आकृति में बनाने के लिए किया जाता है । / It is made of high carbon steel and hardened and tempered. The rod is made to form in a circular shape.

हॉट सेट Hot set  - इसका आगे का भाग पतला होता है इसे हाई कार्बन स्टील से बनाया जाता है । इसका कटिंग कौन 20 से 40 डिग्री तक रखा जाता है । इसका प्रयोग गरम धातु को काटने के लिए किया जाता है / Its front is thin and it is made of high carbon steel. Its cutting is kept from 20 to 40 degrees. It is used to cut hot metal

कोल्ड सेट Cold set  - यह आकार में छेनी जैसा होता है । इसका कटिंग एंगल 60 डिग्री का बना होता है इसका मुख्य प्रयोग लोहे को ठंडी दशा में काटने के लिए किया जाता है । / It is chisel shaped. Its cutting angle is made of 60 degrees. Its main use is to cut iron in cold condition.

अपसेटिंग Upsetting - जॉब की लंबाई कम करके व्यास या मोटाई बढ़ाने को अप सेटिंग कहते हैं / setting up to increase the diameter or thickness by decreasing the length of the job.


ड्राइंग डाउन Drawing down  - इसमें जॉब की मोटाई या व्यास कम करके लंबाई को बढ़ाया जाता है / length is increased by reducing the thickness or diameter of the job

Share Share
2401 Views

© 2018 IT Info Trade. All rights reserved || Terms & Conditions