• English
  • Hindi

2021-01-15 11:30:57


Forging Temperature फोर्जिंग तापमान 2021-01-15 11:30:57

फोर्जिंग तापमान Forging Temperature

स्टील के लिए फोर्जिंग तापमान अलग-अलग रखा गया है जो की स्टील की कार्बन की मात्रा पर निर्भर करता है यदि फोर्जिंग तापमान कम रखा जाता है   तो स्टील के पार्ट्स क्रेक होने की संभावना रहती है  स्टील में 1.7 प्रतिशत तक कार्बन होता है तो उसे फोर्जिंग किया जा सकता है / Forging temperature is different for steel, which depends on the amount of carbon of the steel. If the forging temperature is kept low then the parts of the steel are likely to crack. Up to 1.7 percent carbon in the steel It can be forged

फोर्जिंग तापमान निम्नलिखित होते हैं / Forging temperatures are as follows

Low carbon steel - 8000C to 13000C

High carbon steel - 9000C  to 11500C

High speed steel - 9500C  to 11000

Alloy steel - 11000

फोर्ज Forge - यह एक प्रकार की भट्टी होती है जिसमें जॉब को गर्म किया जाता है इसे एक स्थान पर ही फिक्स किया जाता है । इसे फायर ब्रिक्स की ईटों तथा स्टील से बनाया जाता है इसे इसके ऊपरी भाग में हुड बना होता है जिसके ऊपर चिमनी लगी होती है इसका कार्य एकत्रित धुंए को बाहर निकालना होता है।  इसमें हवा देने के लिए एक ब्लोअर लगाया जाता है तथा हवा को कंट्रोल करने के लिए एक वाल्व भी लगाया जाता है । तथा फोर्ज किए गए पार्ट्स या जॉब को ठंडा करने के लिए इसके पास ही एक पानी का टैंक लगा दिया जाता है । जिससे जॉब को ठंडा किया जा सके

इसके मुख्य पार्ट्स निम्नलिखित हैं

  • Legs
  • Body
  • Cooling Tank
  • Air Valve
  • Blower
  • Hood
  • Chimney
  • Quenching Tank
  • Coal Tank
Share Share
2625 Views

© 2018 IT Info Trade. All rights reserved || Terms & Conditions