• English
  • Hindi

2021-02-04 08:34:20


What is Drawing Scale पैमाना क्या है ? 2021-02-04 08:34:20

What is scale पैमाना क्या है ? Scale किसे कहते है ?

INTRODUCTION:- आज के युग में Engineering Drawing बनाने का बहुत महत्व है और यह engineering line की महत्वपूर्ण साखा है | engineering drawing के द्वारा engineer अपने विचार drawing के द्वारा समझता है | किसी भी object का आकार कैसे भी हो सकता है उसके बारे में विचार करने के लिए engineering drawing का प्रयोग किया जाता है |  इसलिए engineering drawing को engineer की परिभाषा कहते है | इसलिए engineer object की रचना करता है और object की shape (आकार) और size के बारे में ज्ञान बताता है तथा समय भी बच जाता है |

ड्राइंग क्या है ?

किसी भी object को line के माध्यम से Drawing paper पर बनाने की कला को drawing कहते है.


मापने का वह चिन्ह है जिसकी मदद से किसी वस्तु (object) के माप को छोटा या बड़ा करके drawing sheet पर बनाया जाए उसे scale या पैमाना कहते है |

I.S.I.(Indian Standard Institute) के अनुसार Engineering Drawing के लिए Scale को तीन भागों में बांटा गया है |
Size Of Scale :-
1. Full Size Scale समान्य माप का पैमाना
2. Reducing Scale छोटे माप का पैमाना
3. Enlarging Scale बड़े माप का पैमाना

1. Full Size Scale  समान्य माप का पैमाना:
Actual size या same size में किसी भी object को drawing sheet पर बनांया जाए तो वह full size scale कहलाता  है | जैसे 1:1 drawing का actual size है |

2. Reducing Scale  छोटे माप का पैमाना :
किसी भी object को Actual size (वास्तविक साइज़) से reduce (छोटा) करके drawing sheet पर बनाया जाए तो वह reducing scale कहलाता है |

  • 1:2 drawing made to one half of the actual size (1:2 से हम drawing को actual size से आधा करके बना सकते है)
  • 1:5 drawing made to one fifth of the actual size (1:5 से हम object को 5 गुणा छोटा करके drawing sheet पर बना सकते है)
  • 1:10 drawing made to one tenth of the actual size (1:10 से हम object को 10 गुणा छोटा करके drawing sheet पर बना सकते है)
  • 1:20 drawing made to one twentieth of the actual size (1:20 से हम object को 20 गुणा छोटा करके drawing sheet पर बना सकते है)

3. Enlarging Scale बड़े माप का पैमाना :
 किसी भी object को वास्तविक साइज़ (actual size) से बड़ा करके बनाया जाए तो उसे Enlarging scale कहते है |

  • 2:1 drawing made to twice the actual size. (किसी भी object को actual size से 2x बड़ा करके drawing sheet पर बना सकते है)
  • 5:1 drawing made to five times the actual size. (किसी भी object को actual size से 5x बड़ा करके drawing sheet पर बना सकते है)
  • 10:1 drawing made to ten times the actual size.  (किसी भी object को actual size से 10x बड़ा करके drawing sheet पर बना सकते है)
Share Share
3017 Views

© 2018 IT Info Trade. All rights reserved || Terms & Conditions