• English
  • Hindi

Steel Rule and scale and their use 2019-01-13 04:04:42

Steel rules and scales and their uses

Steel rule is a measuring tool. This is a direct measuring tool. Standard steel rule is made of stainless steel. And Steel rule is also made of spring steel. Most of the use of the steel rule is done to check and measure any job in the workshop. Minimum measurement of 0.5 millimeters by steel rule can be checked. It can be checked by 6 to 48 inches or 15 to 120 centimeters and 150 to 600 millimeters.


1. Standard steel rule is made of stainless steel

2. Shrink Rule is used in pattern maker.

3. The hook rule is used to take measurements of a zipper or slot.

4. Key seat rule is used to draw a parallel line on the round job.

5. Most of the rules are used to check the measurement of a job in the workshop.

6. Scale is used to make drawing and Sketch.

7. The folding rule is used in the carpenter shop.

8. The use of steel tape and Canvas lace is used to take large measurements.

9. Depth rule is used to take measurements in more Depth.

10. The caliper rule is used to take the outer and inner measurements.

11. Scales are made of wood or plastic etc.

12. The short rule is taken in a holder and used to measure the width.

13. The inch of the shrink rule is 1/10 to 7/16 inches per foot in the actual inch

Click here to watch the video of ITI Trade

Join us on Telegram

स्टील रूल व स्केल और उनके प्रयोग 2019-01-13 04:04:42

स्टील रूल मापने का औजार है यह एक प्रत्यक्ष मापी औजार टूल है स्टैंडर्ड स्टील रूल स्टेनलैस स्टील का बना होता है ।  स्टील रूल का अधिकतर प्रयोग वर्कशॉप में किसी जॉब की माप व चेक करने के लिए किया जाता है स्टील रूल के द्वारा 0.5 mm तक की न्यूनतम माप को चेक किया जा सकता है व इसके द्वारा 6 से 48 इंच या 15 सेंटीमीटर से 120 सेंटीमीटर और 150 mm से 600 mm चेक किया जा सकता है स्टील रूल स्प्रिंग स्टील के भी बनाया जाता है


1. स्टील रूल के अन्य महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर ध्यानपूर्वक पढ़ें

2. श्रिंक रूल का प्रयोग पैटर्न मेकर में किया जाता है 

3. हुक रूल का प्रयोग किसी झिरी या स्लोट  की माप लेने के लिए किया जाता है

4. की सीट रूल का प्रयोग गोल जाॅब पर समांतर लाइन खींचने के लिए किया जाता है

5. रूल का अधिकतर प्रयोग वर्कशॉप में किसी जॉब की माप चेक करने के लिए किया जाता है 

6. स्केल का प्रयोग ड्राइंग और रेखाचित्र बनाने में किया जाता है

7. फोल्डिंग रूल का प्रयोग कारपेंटर शॉप में किया जाता है

8.स्टील टैप व कन्वैस फीता का प्रयोग बड़ी-बड़ी माप लेने के लिए किया जाता है

9. डेथ रूल का प्रयोग अधिक गहराई में माप लेने के लिए किया जाता है

10. कैलिपर रूल का प्रयोग बाहरी व भीतरी माप लेने के लिए किया जाता है

11. स्केल लकड़ी या प्लास्टिक आदि के बनाए जाते हैं

12. शॉर्ट रूल को एक होल्डर में पकड़कर चौड़ाई मापने के लिए प्रयोग में लाया जाता है

13. श्रिंक रूल का इंच वास्तविक इंच से 1/10 से 7/16  इंच प्रति फुट बड़ा होता है


आईटीआई ट्रेड की वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें

आईटीआई टेक्निकल नोट्स के लिए क्लिक करें

Multiple choice pdf file


Share Share
13056 Views

© 2018 IT Info Trade. All rights reserved || Terms & Conditions