• English
  • Hindi

Marking Media of Different Types 2019-01-25 17:55:38

Marking Media of Different Types

The lines drawn on the metal are not visible properly, for this, a marking media is placed on the job. There are many types of marking media, such as

1. White Wash

2. Pursian Blue

3. Copper Sulphate

4. Layout Media


White Wash - Several types of slices are made to work on white paint on the surface of the job.

• Solution of ordinary black board chalk water.

• Solution of ordinary chalk in Methylated Spirit.

• Solution of white lead powder in turpentine oil.


This is the most commonly used marketing media. It is used for marking on castings or forged surfaces. On drying, white coating on the surfaces sticks. When marking with the Scriber, this coating leaves and the drawn line of the scribbier is clearly visible. This makes the thick surface of the coating, due to which the machine is not suitable for the work. Using the solution made in iron, it becomes rusty. Therefore, slurry made in spirits or turpentine oil should be used. .


Pursian Blue - It is used on machining surfaces. The very thin layer of Persian Blue spreads on the surface of the job, so the markings received by it are very clear and eccentric. But its coating takes much more time to dry.


Blue vitriol - A blue colored solution is found when copper sulphate is dissolved in water. In order to make it more active, some drops of sulfuric acid are added. By applying this solution on the surface of the marking, it turns the surface to the color of the compass. It is used only for steel jobs. Very accurate marking can be done on this. It is used for marking on sophisticated surfaces. Grease, oil etc. should be cleaned from surfaces before applying this coating.


Layout Die - This is a type of faucet ink (commercially available in many colors in the market). Which is easily spread on the metal surface. It gets dry soon. The marking on this is very clean and tidy. The surface should be cleaned before laying out the dye. This marketing media is also used on refined surfaces.


Click here to watch the video of ITI Trade

Click Here

Click for ITI Technical Notes

Click Here

Multiple choice pdf file

Click Here

​​​​​​​Join us on Telegram

Click Here

विभिन्न प्रकार के मार्किग मीडिया  2019-01-25 17:55:38

विभिन्न प्रकार के मार्किग मीडिया 

धातु पर खींची गई लाइनें ठीक से दिखाई नहीं देती, इसके लिए जॉब पर कोई मार्किंग मीडिया लगा लिया जाता है। मार्किंग मीडिया कई प्रकार का होता है, जैसे

1. सफेद रंगाई White Wash

2. पर्शियन ब्लू Pursian Blue

3. तूतिया Copper Sulphate

4. ले-आउट मीडिया Layout Media


सफेद रंगाई White Wash - जॉब की सतह पर सफेद रंग की पुताई करने के लिए कई प्रकार के घोल बनाए जाते हैं।

• साधारण ब्लैक बोर्ड चॉक का पानी में घोल।

• साधारण चॉक का मिथाइलेटेड स्पिरिट (Methylated Spirit) में घोल।

• सफेद लेड पाउडर का तारपीन के तेल में घोल।


यह सबसे अधिक प्रयोग में आने वाला मार्किग मीडिया है। इसका प्रयोग, कास्टिंग या फोर्जिंग की गई सतहों पर मार्किंग करने के लिए किया जाता है। सूखने पर सतहों पर सफेद लेप चिपक जाता है। जब स्क्राइबर से मार्किंग करते हैं तो यह लेप छूटता है तथा स्क्राइबर की खींची गई लाइन स्पष्ट दृष्टिगोचर होती है। इसके द्वारा लेप की मोटी सतह बनती है जिसके कारण यह मशीन कार्यों (Die Making) के लिए उपयुक्त नहीं है। पानी में बने घोल को लोहे पर प्रयोग करने से उस पर जंग (Rusting) लग जाती है। अत: स्पिरिट या तारपीन तेल में बने घोल प्रयोग करने चाहिए। 


पर्शियन ब्लू  Pursian Blue - इसका प्रयोग मशीनिंग की गई सतहों पर किया जाता है। पर्शियन ब्लू की बहुत बारीक परत जॉब की सतह पर फैलती है, अतः इसके द्वारा प्राप्त मार्किंग बहुत स्पष्ट तथा एक्यूरेट होती हैं। परन्तु इसके लेप को सूखने में बहुत अधिक समय लगता है।


तूतीया blue vitriol - नीला थोथा (Copper Sulphate) को पानी में घोलने पर एक नीले रंग का घोल प्राप्त होता है। इसको अधिक क्रियाशील बनाने के लिए इसमें कुछ बूंदे सल्फ्यूरिक एसिड को मिला ली जाती हैं। इस घोल को मार्किंग की सतह पर लगाने से यह सतह को कांपर के रंग में बदल देता है। इसका प्रयोग केवल स्टील के जॉब के लिए किया जाता है। इस पर बहुत सही (Accurate) मार्किंग की जा सकती है। इसका प्रयोग परिष्कृत सतहों पर मार्किंग के लिए किया जाता है। यह लेप लगाने से पहले सतहों से ग्रीस, ऑयल आदि साफ कर देना चाहिए।


ले-आउट डाई Layout Die - यह एक प्रकार की नले रंग की स्याही (व्यावसायिक रूप से बाजार में कई रंगों में उपलब्ध) होती है। जिसे धातु की सतह पर आसानी से फैला दिया जाता है। यह जल्दी ही सूख जाती है। इस पर मार्किग बहुत साफ और सुथरी होती है। ले-आउट डाई लगाने से पहले सतह को साफ कर लेना चाहिए। यह मार्किग मीडिया भी परिष्कृत सतहों पर प्रयोग किया जाता है।


Click here to watch the video of ITI Trade

Click Here

Click for ITI Technical Notes

Click Here

Multiple choice pdf file

Click Here

​​​​​​​Join us on Telegram

Click Here

​​​​​​​

Share Share
10794 Views

© 2018 IT Info Trade. All rights reserved || Terms & Conditions