• English
  • Hindi

2019-12-03 02:07:08


ग्रहों से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर Important questions related to planets 2019-12-03 02:07:08

ग्रहों से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर Important questions related to planets

सबसे बड़ा ग्रह -------------------------------बृहस्पति (Jupiter)

सबसे छोटा ग्रह -----------------------------बुध (Mercury)

पृथ्वी का उपग्रह ----------------------------चन्द्रमा (Moon)

सूर्य से सबसे निकट ग्रह --------------------बुध (Mercury)

सूर्य से सबसे दूर स्थित ग्रह -----------------वरूण (Neptune)

पृथ्वी के सबसे निकट ग्रह -------------------शुक्र (Venus)

सबसे अधिक चमकीला ग्रह ----------------- शुक्र (Venus)

सबसे अधिक चमकीला तारा ---------------- साइरस (Dog Star)

सबसे अधिक उपग्रहों वाला ग्रह -------------- बृहस्पति (Jupite) व शनि

सबसे अधिक ठण्डा ग्रह ----------------------वरूण (Neptune)

सबसे अधिक भारी ग्रह ----------------------- बृहस्पति (Jupiter)

रात्री में लाल दिखाई देने वाला ग्रह ----------- मंगल (Mars)

सौरमंडल का सबसे बड़ा उपग्रह -------------- गैनीमेड (Gannymede)

सौरमंडल का सबसे छोटा उपग्रह ------------- डी मोस (Deimos)

नीला ग्रह ------------------------------------- पृथ्वी (Earth)

भोर का तारा ---------------------------------शुक्र (Venus)

साँझ का तारा -------------------------------- शुक्र (Venus)

पृथ्वी की बहन ------------------------------- शुक्र (Venus)

सौन्दर्य का देवता ----------------------------शुक्र (Venus)

हरा ग्रह -------------------------------------- वरूण (Neptune)


  • चंद्रमा  है— उपग्रह 
  • पृथ्वी से चन्द्रमा का कितना भाग देख सकते हैं— 57% 
  • उत्तरी गोलार्द्ध में सबसे बड़ा दिन है— 21 जून 
  • कौन सी तिथि को रात-दिन बराबर होते हैं— 21 मार्च  22 सितंबर 
  • सौरमंडल का सबसे बड़ा ज्वालामुखी है— ओलिपस मेसी 
  • अरुण ग्रह की खोज किस साल मे हुई— 1781 . 
  • पृथ्वी द्वारा सूर्य की एक परिक्रमा क्या कहलाती हैं— सौर वर्ष 
  • पृथ्वी पर ऋतु परिवर्तन का किस कारण से होती है— अक्ष पर झुकी होने के कारण 
  • प्लूटो ग्रह की मान्यता किस साल मे समाप्त की गई— 24 अगस्त, 2006 को 
  • चंद्रमा पृथ्वी की एक परिक्रमा कितने समय कर लेता है— 27 दिन 8 घंटा 
  • ज्वार भाटा में सबसे ज्यादा प्रभाव किसका होता है— चंद्रमा का
  • ज्वार भाटा क्यो आता है— सूर्य चंद्रमा के अपकेंद्र आकर्षण बल के कारण 
  • चंद्र ग्रहण कब होता है— पूर्णिमा को 
  • सूर्य ग्रहण किस दिन होता है— अमावस्या को 
  • ‘रात की रानी’ कौन-सा खगोलीय पिंड   को कहा जाता है— चंद्रमा 
  • नंगी आँखों से किस ग्रह को देखा जा सकता हैं— शनि ग्रह 
  • यूरेनस की खोज करने वाले कौन थे— हर्शेल ने 
  • सूर्य ग्रहण का कारण बताईए— चंद्रमा के सूर्य और पृथ्वी के बीच जाने के कारण सूर्य का दिखाई देना 
  • चंद ग्रहण से आप क्या समझते है— जब पृथ्वीसूर्य और चंद्रमा के बीच जाती है तो पृथ्वी की छाया चंद्रमा पर पड़ती है जिससे चंद्रमा दिखाई नहीं देता है
  • ‘सौंदर्य का देव’ किसे ग्रह को कहते है— शुक्र ग्रह को 
  • पृथ्वी सूर्य से सबसे अधिक दूर किस दिन होती है— 4 जुलाई को 
  • पृथ्वी सूर्य के सबसे निकट किस दिन होती है— 3 जनवरी 
  • पृथ्वी अपने अक्ष पर  घूमती है— पश्चिम से पूर्व की ओर 
  • रात व दिन किस कारण से होते है— पृथ्वी का अपने अक्ष पर घूमना 
  • सूर्य सौरमंडल का केंद्र और पृथ्वी सूर्य के चारों ओर घूमती है, यह सबसे पहले किसने पता लगाया — कॉपरनिकस 
  • सबसे पहले पृथ्वी की त्रिज्या कौन से वैज्ञानिक ने मापी— इरैटोस्थनीज 
  • पृथ्वी की तरह जीवन की संभावना किस ग्रह पर है— मंगल ग्रह 
  • सौरमंडल में ग्रह हैं— 8 
  • सूर्य के चारों ओर घूमने वाले पिंड हैं— ग्रह 
  • किसी ग्रह के चारों ओर घूमने वाले पिंड को कहते हैं— उपग्रह 
  • ग्रहों की गति के नियम किसने दिया— केपलर 
  • अंतरिक्ष में तारा मंडल हैं— 89 
  • सौरमंडल का सबसे बड़ा ग्रह— बृहस्पति 
  • सौरमंडल का जन्मदाता है— सूर्य को 
  • ‘निक्स ओलंपिया कोलंपस पर्वत’ जिस ग्रह पर है वह हा— मंगल 
  • ब्रह्मांड में विस्फोटी तारा को क्या कहते है— अभिनव तारा 
  • सौरमंडल की खोजने वाला कौन ता— कॉपरनिकस 
  • प्राचीन भारतीय लोग सूर्य को मानते थे— ग्रह 
  • सूर्य मे कौन सी गैस होती है — हाइड्रोजन हीलियम 
  • सूर्य के मध्य भाग क्या  कहलाता हैं— प्रकाश मंडल 
  • कौन से देश र्में रात को सूर्य दिखाई देता है— नॉर्वे 
  • सूर्य से ग्रह की दूरी को कहते है— उपसौर 
  • सूर्य के धरातल का तापमान है— 6000°C
  • मध्य रात्रि का सूर्य कहा दिखाई देता है— आर्कटिक क्षेत्र में 
  • सूर्य के रासायनिक संगठन में हाइड्रोजन कीतनी है— 71%
  • सूर्य के सबसे निकट तम ग्रहकौन सा है— बुध 
  • बुध ग्रह सूर्य का एक चक्कर कितने समय मे लगा लेता है— 88 दिन 
  • सूर्य से सबसे दूर ग्रह — वरुण 
  • वे कौन से ग्रह है जिनके उप ग्रह—बुध व शुक्र
  • सबसे कम समय मे सूर्य का चक्कर कौन सा ग्रह लगाता है-- बुध 
  • पृथ्वी की बहन कौन से ग्रह को कहा जाता है— शुक्र 
  • कौन से ग्रह पर जीव निवास करते हैं— पृथ्वी 
  • पृथ्वी का उपग्रह है— चंद्रमा 
  • पृथ्वी अपने अक्ष का एक चक्कर लगाने मे कितने दिन में लेती है— 365 दिन 5 घंटा 48 मिनट 46 सेकेंड 
  • पृथ्वी को नीला ग्रह किस कारण कहा जाता है— जल की उपस्थिति के कारण 
  • जीवाश्म ग्रह कौन से उपग्रह को कहा जाता है— चंद्रमा को
  • बृहस्पति ग्रह की खोज करने वाले वैज्ञानिक का नाम— गैलीलियो 
  • हरा परकाश उत्सर्जन करने वाला ग्रह कौन सा है   — वरूण 
  • ‘सी ऑफ ट्रंक्विलिटी’ कहाँ  है— चंद्रमा पर 
  • चंद्रमा के प्रकाश को पृथ्वी पर कितने समय मे पहुँच जाता है— सेकेंड से कम 
  • कौन सा आकाशीय पिंड ‘पृथ्वी पुत्र’ कहलाता है— चंद्रमा 
  • हैली घूमकेतू का आवर्त काल है— 76 वर्ष 
  • मंगल और बृहस्पति ग्रहों के बीच सूर्य की परिक्रमा करने वाले पिंड को क्या कहा जाता हैं— क्षुद्रग्रह 
  • सूर्य ग्रहण के समय सूर्य का कौन सा हिस्सा दिखाई देता है— किरीट 
  • एक कलेंडर वर्ष में  कितने ग्रहण हो सकते हैं— 
  • पृथ्वी और सूर्य के बीच दूरी है— 150×107°C 
  • सूर्य की दीप्तिमान सतह को क्या कहा जाता हैं— प्रकाश मंडल 
  • सूर्य का व्यास पृथ्वी के व्यास का लगभग कितना  है— 110 गुना लगभग 
  • आकार के अनुसार ग्रहों का घटता क्रम— बृहस्पतिशनिअरुणवरुणपृथ्वीशुक्रमंगल एवं बुध 
  • सूर्य की एक परिक्रमा करने में  बृहस्पति ग्रह को लगभग कितना समय लग जाता है— 12 वर्ष 
  • सूर्य की परिक्रमा करने में मंगल ग्रह को कितना समय लग जाता है— 687 दिन 
  • पृथ्वी की बनावट एवं आकार कौन से ग्रह के समान है— शुक्र ग्रह 
  • बृहस्पति ग्रह पर विशाल धब्बे की खोज किस अंतरिक्ष यान द्वारा हुई— पायनियर अंतरिक्ष यान द्वारा 
  • यदि पृथ्वी एवं अंतरिक्ष के बीच वायुमंडल न होने पर आकाश का रंग कैसा दिखाई देगा— काला 
  • एक ग्रह के दिन का मान और अक्ष से झुकाव पृथ्वी के दिन और झुकाव के समान होता है, यह कथन किसके के लिए सत्य है— मंगल ग्रह के लिए 
  • वर्ष दीर्घतम होता है— नेप्चयून वरुण ग्रह पर 
  • डायमंड रिंग की घटना किस समय घटित होती है— सूर्य ग्रहण के समय 
  • सिजिगी से आफ क्या समझते है— सूर्यपृथ्वी और चंद्रमा का एक सीधी रेखा में होना 
  • दक्षिणी गोलार्द्ध में सबसे बड़ा दिन है— 22 दिसंबर 
  • विशाल लाल धब्बे वाला ग्रह ------------------ बृहस्पति


Share Share
4087 Views

© 2018 IT Info Trade. All rights reserved || Terms & Conditions