• English
  • Hindi

2019-12-28 03:05:07


50 Important Computer MCQ 2019-12-28 03:05:07

50 Important Computer MCQ

1. कंप्यूटर के आविष्कारक कौन हैं ?

(A) वॉन न्यूमेन

(B) जे एस किल्बी

(C) चार्ल्स बैबेज

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer:- C

2. सबसे पहला कंप्यूटर का नाम क्या था ?

(A) ATARIS

(B) ENIAC

(C) TANDY

(D) NOVELLA

Answer:- B

3. आधुनिक कम्प्यूटर की खोज सर्वप्रथम कब हुई ?

(A) 1949

(B) 1951

(C) 1946

(D) 1947

Answer:- C

4. कम्प्यूटर के क्षेत्र में महान क्रांति कब से आई ?

(A) 1977

(B) 2000

(C) 1955

(D) 1960

Answer:- D

5. कंप्यूटर का हिन्दी नाम क्या है ?

(A) गणना करनेवाला

(B) संगणक

(C) हिसाब लगानेवाला

(D) परिगणक

Answer:- B

6. कंप्यूटर साक्षरता दिवस कब मनाया जाता है ?

(A) 5 दिसम्बर

(B) 14 दिसम्बर

(C) 22 दिसम्बर

(D) 2 दिसम्बर

Answer:- D

7. CPU का पूर्ण रूप क्या है ?

(A) Central Processing Unit

(B) Central Problem Unit

(C) Central Processing Union

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer:- A

8. इनमें से कौन सर्च इंजन नहीं है ?

(A) Google

(B) Yahoo

(C) Baidu

(D) Wolfram Alpha

Answer:- D

9. निम्न में कौन इनपुट इकाई है ?

(A) माऊस

(B) की-बोर्ड

(C) स्कैनर

(D) इनमें से सभी

Answer:- D

10. 1 किलोबाइट (KB) कितने बाइट के बराबर होते है ?

(A) 1024 बाइट

(B) 1024 मेगाबाइट

(C) 1024 गीगाबाइट

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer:- A

11. E.D.P क्या है ?

(A) इलेक्ट्रॉनिक डेटा पावर

(B) इलेक्ट्रॉनिक डेटा पर्सनल

(C) इलेक्ट्रॉनिक डेटा पार्ट

(D) इलेक्ट्रॉनिक डेटा प्रोसेसिंग

Answer:- D

12. कंप्यूटर में सुचना किसे कहा जाता है ?

(A) डेटा को

(B) संख्याओं को

(C) एकत्रित डेटा को

(D) ये सभी

Answer:- C

13. कंप्यूटर में डेटा किसे कहा जाता है ?

(A) चिन्ह को

(B) संख्या को

(C) दी गई सूचनाओं को

(D) चिन्ह व संख्यात्मक सूचना को

Answer:- D

14. इनपुट का आउटपुट में रूपान्तरण किसके द्वारा किया जाता है ?

(A) मेमोरी

(B) स्टोरेज

(C) सी पी यू

(D) इनपुट-आउटपुट यूनिट

Answer:- C

15. कंप्यूटर में जाने वाले डेटा को क्या कहते हैं ?

(A) एल्गोरिथ्म

(B) इनपुट

(C) आउटपुट

(D) कैलक्युलेशन्स

Answer:- B

16. डेटा प्रोसेसिंग का अर्थ क्या है ?

(A) गणना कार्य करना

(B) डेटा का संग्रह

(C) कंप्यूटर की कार्य प्रणाली

(D) वाणिज्यिक उपयोग के लिए जानकारी तैयार करना

Answer:- D

17. ATM क्या होता हैं ?

(A) बिना स्टाफ के, नकदी देने

(B) बैंकों के स्टाफ मुक्त-युक्त काउंटर

(C) बैंकों की शाखाएँ

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer:- A

18. कंप्यूटर प्रोसेस द्वारा इनफार्मेशन में परिवर्तित किये जाते हैं?

(A) इनपुट

(B) डेटा

(C) नंबर

(D) सभी कथन सत्य है

Answer:- B

19. एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जो डेटा को इनफार्मेशन में कनवर्ट करते हुए प्रोसेस करता है ?

(A) कंप्यूटर

(B) केस

(C) प्रोसेसर

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer:- C

20. प्रथम गणना यंत्र है ?

(A) कैलकुलेटर

(B) डिफरेंस इंजन

(C) अबैकस

(D) घड़ी

Answer:- C

21. CPU के ALU में होते हैं ?

(A) RAM स्पेस

(B) रजिस्टर

(C) बाइट स्पेस

(D) इनमें से सभी

Answer:- B

22. गणना और तुलना के लिए कम्प्यूटर के किस भाग का प्रयोग किया जाता है ?

(A) डिस्क यूनिट

(B) मोडम

(C) ALU

(D) कंट्रोल यूनिट

Answer:- C

23. एक हार्डवेयर डिवाइस जो डाटा को अर्थ पूर्ण इनफार्मेशन में परिवर्तित करता है ?

(A) प्रोसेसर

(B) इनपुट डिवाइस

(C) प्रोग्राम

(D) प्रोटेक्टर

Answer:- A

24. प्रोसेसर के तीन मुख्य भाग है ?

(A) ALU, कंट्रोल यूनिट और RAM

(B) ALU, कंट्रोल यूनिट और रजिस्टर

(C) कैश, कंट्रोल यूनिट और रजिस्टर

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer:-B

25. CPU और I/O के बीच सिग्नलों के मूवमेंट को कौन नियंत्रित करता है ?

(A) कंट्रोल यूनिट

(B) ALU

(C) मेमोरी यूनिट

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer:-A

26. कम्प्यूटर के सेंट्रल प्रोसैसिंग यूनिट का Function है ?

(A) डेटा डिलीट करता है

(B) इनवाइस बनाता है

(C) गणनाएँ और प्रोसैसिंग करता है

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer:-C

27. निम्न में से कौन-सा कम्प्यूटर का बुनियादी कार्य नहीं है?

(A) डाटा को प्रोसैस करना

(B) टैक्सट को स्कैन करना

(C) इनपुट को स्वीकार करना

(D) डाटा को स्टोर करना

Answer:-B

28. परिचालन सम्पन्न करता है ?

(A) एल्गोरिद्म

(B) अर्थमैटिक

(C) ASCII

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer:-B

29. कम्प्यूटर में अधिकांश प्रोसैसिंग किसमे होती है ?

(A) मदरबोर्ड

(B) मेमोरी

(C) CPU

(D) RAM

Answer:-C

30. कम्प्यूटर निम्नलिखित में से कौन-सा कार्य नहीं करता है ?

(A) प्रोसैसिंग

(B) अंडरस्टैंडिंग

(C) इंप्यूटिंग

Answer:- B

31. पैकमैन नामक प्रसिद्ध कंप्यूटर किस काम के लिए बना था ?

(A) बैंक

(B) शेयर बाजार

(C) खेल

(D) पुस्तक प्रकाशन

Answer:- C

32. किसने प्रथम मेकैनिकल कैलकुलेटर का निर्माण किया था ?

(A) जॉन माउक्ली

(B) ब्लेज पास्कल

(C) हावर्ड आइकन

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer:- B

33. किसने पंच कार्ड का आरंभ किया ?

(A) जैक्वार्ड

(B) पावरस

(C) पास्कल

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer:- D

34. कंप्यूटर के बुनियादी संरचना का विकास किया था ?

(A) जॉन माउक्ली

(B) जैक्वार्ड

(C) चार्ल्स बैबेज

(D) ब्लेज पास्कल

Answer:- C

35. इनमें से कौन सबसे बड़ा, सबसे तेज और सबसे महँगा कंप्यूटर है ?

(A) सुपर कंप्यूटर

(B) लैपटॉप

(C) पर्सनल कंप्यूटर

(D) नोट बुक

Answer:- A

36. सामान्य रूप से प्रयुक्त किया जाने वाला कंप्यूटर है ?

(A) डिजिटल कंप्यूटर

(B) ऑप्टिकल कंप्यूटर

(C) हाइब्रिड कंप्यूटर

(D) एनालॉग कंप्यूटर

Answer:- A

37. CRAY क्या है ?

(A) माइक्रो कंप्यूटर

(B) मेनफ्रेम कंप्यूटर

(C) मिनी कंप्यूटर

(D) सुपर कंप्यूटर

Answer:- D

38. मल्टी प्रोग्रामिंग का प्रयोग किस पीढ़ी के कंप्यूटर से शुरू हुआ था ?

(A) प्रथम पीढ़ी

(B) द्वितीय पीढ़ी

(C) तृतीय पीढ़ी

(D) चतुर्थ पीढ़ी

Answer:- C

39. विश्व का सबसे पहला सुपर कंप्यूटर कब बना ?

(A) 1981

(B) 1980

(C) 1976

(D) 1995

Answer:- C

40. भारत में निर्मित प्रथम कंप्यूटर का क्या नाम है ?

(A) आर्यभट्ट

(B) सिद्धार्थ

(C) अशोक

(D) बुद्ध

Answer:- B

41. जब PC पर किसी डोक्यूमेंट पर कार्य करते हैं, तब डोक्यूमेंट अस्थायी रूप से स्टोर होता है ?

(A) CPU

(B) RAM

(C) ROM

(D) CD-ROM

Answer:- B

42. कंप्यूटर की मुख्य मेमोरी क्या होती है ?

(A) बाहरी

(B) भीतरी

(C) सहायक

(D) ये सभी

Answer:- B

43. फ्लॉपी डिस्क किस प्रकार की मेमोरी से सम्बन्ध रखती है ?

(A) एक्सटर्नल

(B) इंटरनल

(C) वोलाटाइल

(D) A एवं B

Answer:- A

44. रैम (RAM) किस तरह की मेमोरी है ?

(A) बाहरी

(B) सहायक

(C) भीतरी

(D) मुख्य

Answer:- D

45. निम्न में से कौन RAM नहीं है ?

(A) PRAM

(B) DRAM

(C) FLASH

(D) SRAM

Answer:- A

46. सेल फोनों में किस प्रकार के स्टोरेज डिवाइसों का उपयोग किया जाता है ?

(A) Cache

(B) Rom

(C) Flash

(D) Buffer

Answer:- A

47. इंटरनल स्टोरेज किस प्रकार का स्टोरेज है ?

(A) वर्चुअल

(B) प्राइमरी

(C) सेकेंडरी

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer:- B

48. किस मेमोरी में रखा डाटा बिजली जाते ही समाप्त हो जाता है ?

(A) रैम

(B) फ्लॉपी

(C) सी डी.

(D) डिस्क

Answer:- A

49. सी. डी. को कॉम्पैक्ट डिस्क के अलावा अन्य किस नाम से भी जाना जाता है ?

(A) प्रोजेक्ट डिस्क

(B) ऑब्जेक्ट डिस्क

(C) ऑप्टिकल डिस्क

(D) ये सभी

Answer:- C

50. कंप्यूटर का मुख्य पटल कहलाता है ?

(A) मदर बोर्ड

(B) फादर बोर्ड

(C) की बोर्ड

(D) ये सभी

Answer:- A


Share Share
3954 Views

© 2018 IT Info Trade. All rights reserved || Terms & Conditions